Uttar Pradesh

मुसलमान समझ गया है कि जब सपा आजम खान की नहीं

मुसलमान समझ गया है कि जब सपा आजम खान की नहीं हुई तो आम मुसलमानों की क्या होगी- शाहनवाज आलम

ऽ सपा ने मुसलमानों से सिर्फ वोट लिया दिया कुछ भी नहीं- जुबैर खान

ऽ प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज बहुसंख्यक वर्ग के साथ मिलकर बनाएगा कांग्रेस की सरकर- रोहित चैधरी

ऽ अल्पसंख्यक कांग्रेस पश्चिमी जोन की बैठक सम्पन्न

6 अप्रैल 2021 मेरठ।
अल्पसंख्यक कांग्रेस पश्चिमी जोन के जिला, शहर और प्रदेशपदाधिकारियों की बैठक आज मेरठके चेम्बर ऑफ कोमेर्से के हाल में हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रिय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी जुबेर खान और रोहित चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज को सपा और बसपा ने सिर्फ ठगने का काम किया है। मुसलमान अब समझ चुका है कि जब सपा आजम खान की नहीं हुई तो आम मुसलमानों की क्या होगी। जब सीएए के खिलाफ आन्दोलन करने वालों पर बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, और आजमगढ़ में गोलियां चलाई गईं तो हर जगह सिर्फ प्रियंका गान्धी गईं। अखिलेश यादव कहीं नहीं गये।

राष्ट्रीय सचिव प्रभारी जुबेर खान ने कहा मुसलमान अकेले 20 प्रतिशत है। अब सिर्फ 5 प्रतिशत के लिये काम करने वाली सपा को अल्पसंख्यक समाज वोट नहीं देगा क्योंकि उससे सपा ने सिर्फ वोट लिया है दिया कुछ भी नहीं। उन्होने पंचायत चुनावों में सभी पदाधिकारियों को तन मन धन से लग जाने का निर्देष दिया।

राष्ट्रीय सचिव प्रभारी रोहित चौधरी ने कहा कि प्रियंका गान्धी जी के नेतृत्व में प्रदेश का तबका अब कांग्रेस के साथ खड़ा हो रहा है। क्योंकि कोई भी वर्ग सपा और बसपा की विपक्ष की भूमिका से खुश नहीं है।

बैठक में पिछ्ले एक महीने के कामों की समीक्षा हुई। हर जिले में सौ गावों में अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने की जिम्मेदारी पूरी करने वाले जिला-शहर अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र और प्रियंका गान्धी की तस्वीर वाला मैडल देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button