Uttarakhand

गांवों में तैनात होंगे 30 हजार से ज्यादा जल मित्र, हर गांव में दो युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को नल से जल की उपलब्धता के साथ ही रोजगार सृजन में भी जल जीवन मिशन भूमिका निभाएगा। इस कड़ी में आने वाले दिनों में उत्तराखंड के गांवों में पेयजल योजनाओं की देखरेख और मरम्मत के दृष्टिगत 30 हजार से अधिक जल मित्र मोर्चा संभालेंगे।

जल्द ही प्रत्येक गांव से दो-दो युवाओं का चयन कर उन्हें इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जल मित्रों के लिए मानदेय की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा लिए जाने वाले यूजर चार्ज से होगी।

वर्ष 2019 से चल रही है मुहिम

जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य के 15029 गांवों के प्रत्येक घर को नल से पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वर्ष 2019 से मुहिम चल रही है। अगले वर्ष मार्च तक इस मिशन को पूर्ण करने का लक्ष्य है।

इसके साथ ही मिशन के पूरा होने के बाद प्रत्येक गांव में पेयजल योजनाओं के रखरखाव की चिंता भी की जा रही है, ताकि पानी की उपलब्धता निरंतर बनी रहे और ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के दृष्टिगत प्रत्येक गांव में वहां के दो चयनित युवाओं की तैनाती की जाएगी, जो योजना काे चलाएंगे और उसकी देखरेख करेंगे। इन्हें जल मित्र नाम दिया जाएगा।

सचिव पेयजल नितेश कुमार झा के अनुसार जल्द ही मिशन में आच्छादित गांवों में जल मित्रों के चयन की कार्रवाई पूर्ण कर चयनित युवाओं के लिए प्रशिक्षण की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके तहत उन्हें पेयजल योजना के रखरखाव, पाइप लाइनों की मरम्मत आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जल मित्र अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के अधीन कार्य करेंगे और उनके लिए मानदेय का निर्धारण भी पंचायतें ही करेंगी। यदि किसी ग्राम पंचायत में इसे लेकर कोई कमीबेशी रहती है तो उसे सरकार दूर करेगी।

एक हजार छात्रों को इंटर्नशिप

सचिव पेयजल के अनुसार मिशन के अंतर्गत राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों के एक हजार छात्रों को इंटर्नशिप कराने के प्रस्ताव को भी केंद्र ने अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने बताया कि चयनित क्षेत्रों को दो से तीन माह के लिए इंटर्नशिप के तहत गांवों में भेजा जाएगा। इससे वे जहां यह समझ सकेंगे कि धरातल पर कार्य कैसे हो रहे हैं, वहीं मिशन की योजनाओं को लेकर उनका फीडबैक महत्वपूर्ण होगा।

राज्य में जल जीवन मिशन

  • 15029 गांव जल जीवन मिशन में शामिल
  • 3571 गांवों में हर घर को नल से जल की उपलब्धता
  • 11338 गांवों में कार्य प्रगति पर
  • 120 गांवों में मिशन के कार्य शुरू होना शेष
  • 1131746 घरों को अब तक दिए जा चुके जल संयोजन
  • 19118 ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को उपलब्ध कराया गया पेयजल
  • 16407 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए जा चुके हैं जल संयोजन

Related Articles

Back to top button
Event Services