Politics

विधायक लक्ष्मण नापा ने प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण कर दिलाई विकसित भारत की शपथ

विधायक लक्ष्मण नापा ने प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण कर दिलाई विकसित भारत की शपथ

प्रधानमंत्री ने देश के कई राज्यों के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

चंडीगढ़: विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद जागरूकता वाहन जिला फतेहाबाद के गांव झलनिया में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में रतिया के विधायक श्री लक्ष्मण नापा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। यात्रा के दौरान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक श्री नापा का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। गांव झलनिया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी करवाया गया जिसे विधायक और ग्रामीणों ने सुना। विधायक श्री नापा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थितजन को ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ की शपथ दिलाई गई। इस दौरान श्री नापा ने प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निदान के लिए दिशा निर्देश दिए।

        सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक देश के लाखों गांवों में पहुंच चुकी है, जिसमें करोड़ देशवासियों ने मोदी वाली गारंटी की गाड़ी का जोरदार स्वागत किया तथा योजनाओं का लाभ उठाया। इस यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ भी मिल रहा है। दस करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है तथा एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभार्थियों को दिए गए है। लाखों लाभार्थी उज्जवला योजना से लाभान्वित हुए है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं से प्रदर्शित लघु फिल्म भी ग्राम वासियों को दिखाई गई।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लक्ष्मण नापा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। फतेहाबाद जिला में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव झलनिया, खान मोहम्मद, टिब्बी, भट्टू, इंदाछोई, भोडी, एमपी सौतर, चंदो कलां आदि गांवों में पहुंची।

Related Articles

Back to top button
Event Services