HaryanaPoliticsSocial

मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग आये गरीबी रेखा से बाहर : नायब सैनी

फरीदाबाद लोकसभा की पृथला विजय संकल्प रैली में बोले नायब सैनी – मोदी सरकार के कामों से बौखला गई है कांग्रेस

चंडीगढ़, 18 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पृथला में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा गरीबों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस को गरीब की परवाह ना पहले थी और ना ही अब है। कांग्रेस ने तो गरीब को और गरीब करने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी ने 1970 में गरीबी हटाने का वादा किया, राहुल ने पिछली बार राजस्थान में गरीबी हटाने का झूठ बोला और और आज फिर गरीबी हटाने का झूठ बोल रहे हैं। 55-60 सालों के राज में कांग्रेस को कभी भी गरीब की परवाह नहीं थी, कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा गरीब का इस्तेमाल किया। श्री सैनी ने कहा कि मोदी को गरीब के हित की चिंता है, इसलिए मोदी जी गरीब के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को मजबूत कर गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास ना हुआ हो। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई जिला भी नहीं बचा जिसमें 4 लेन रोड लोगों के रास्तों को सुगम ना बनाती हो। पहले दिल्ली से पृथला आने में चार-चार घंटे लग जाते थे, आज मात्र 20 मिनट में मैं खुद पृथला पहुंच गया, यह कमाल अगर हुआ है तो नरेंद्र मोदी और डबल इंजन की सरकार में हुआ है।
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों 2 बार हरियाणा आये और उन्होंने एम्स और द्वारका एक्सप्रेस की 2 बड़ी सौगातें हरियाणा को दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पिछले साल ही फरीदाबाद में माता आनंदमयी हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया था ताकि लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और समय पर इलाज हो सके। श्री सैनी ने कहा कि 10 वर्षों में इतने काम हुए हैं कि गिनवाने लगे तो समय कम पड़ जाएगा। पीएम मोदी ने देश की समस्याओं का समाधान करते हुए धारा-370 हटाई। मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम लला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए।


कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस इस समय मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास को देखकर बौखलाई हुई है। देश और प्रदेश की जनता को ना कांग्रेस पर विश्वास है और ना ही कांग्रेस के घोषणा पत्र पर है। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि 25 मई को जनता जनार्दन मोदी की गारंटी पर वोट करते हुए कमल का बटन दबाएगी। श्री सैनी ने कहा कि मोदी ने 2029 तक 80 करोड़ लोगों को लगातार राशन देने की गारंटी दी है। सूर्य योजना के माध्यम से जीरो बिजली का बिल, आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख का निशुल्क इलाज का अधिकार और अब बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड से जोड़कर दिया है। नायब सैनी ने कहा कि एक देश में एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का काम भी मोदी सरकार ही करेगी।
नायब सैनी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में बौखलाहट है। अब कांग्रेस भी मानने लगी है कि मोदी जी की गारंटी 100 प्रतिशत पूरी होगी। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। किसानों को कांग्रेस ने सिर्फ बरगलाने का काम किया है। जबकि मोदी सरकार किसान हित की सरकार है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनाकर 1100 करोड़ रूपया फसल खराब होने पर देने का काम किया है, कांग्रेस के समय में पहले दो-दो रुपए और 10-10 रुपये के चेक किसानों को मिलते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 12500 करोड़ रूपए फसल योजना बीमा के माध्यम से दिए हैं।
नायब सैनी ने कहा कि आज देश भी बोल रहा है कि इस बार मोदी को 400 सीटें देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। यहां श्री सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से कमल के फूल पर वोट डलवाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही देश को विकसित होने की राह पर तेजी से लेकर जा सकते हैं। मोदी सरकार में ही युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं का भविष्य सुरक्षित है।

मोदी जी एक्सपर्ट ड्राईवर और जनता उनके नेतृत्व में सुरक्षित : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा केंद्र सरकार में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से जनता ने देश की बागडोर मोदी जी के हाथ में सौंपी है और मुझे संसद में भेजा है, इन 10 सालों में देश में इतना विकास किया है कि देश और फरीदाबाद का नक्शा बदल गया है। 10 साल पहले फरीदाबाद में सड़कों की हालत खराब थी। 2014 के बाद मोदी, मनोहरलाल और नायब सिंह के आशीर्वाद से हमने नए-नए हाईवे बनाने का काम किया। मथुरा रोड को दिल्ली बॉर्डर से पलवल होडल तक जाम मुक्त करने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया, पलवल में पुल बनवाया।
भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि दिल्ली फरीदाबाद वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया। जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए 1600 करोड़ की लागत से जेवर एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा, उसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी है। फरीदाबाद, नोएड़ा, गाजियाबाद हाईवे का काम चल रहा है। इसके बनने के बाद नोएड़ा 8 मिनट और गाजियाबाद 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि 262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। 350 करोड़ की लागत से फाटक फ्री करेंगे। दुधौला में 1000 करोड़ की लागत से स्किल यूनिवर्सिटी बनाई, हर साल हमारे 15000 बच्चों को स्किल्ड किया जाता है।
श्री गुर्जर ने कहा कि 24 घंटे लाइट देने का काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किया है। गरीब की चिंता करने की बात हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव अग्रणी रहते हैं। गरीब के लिए 4 करोड़ पक्के आवास, 11 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना के माध्यम से बहनों को गैस सिलिंडर, आयुष्मान योजना से 5 लाख का निशुल्क मेडिकल बीमा, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को अनाज देने जैसे अनेक कल्याणकारी प्रयास, पीएम मोदी हर क्षेत्र में कर रहे हैं।
श्री गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले देश की इकोनोमी 11 वें नंबर पर थी। मोदी को कांग्रेसी कहते थे चाय बेचने वाला, गरीब का बेटा है। जनता ने उसी गरीब के बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाया। उसी गरीब के बेटे ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 वें स्थान पर पहुँचाया। तीसरे टर्म में मोदी अर्थव्यवस्था को तीसरे पायदान पर पहुंचाएंगे यह मोदी की गारंटी है। श्री गुर्जर ने कहा कि वह छह विधानसभाओं में रैली कर चुके हैं। हर जगह से एक ही आवाज आ रही है कि इस बार कृष्णपाल गुर्जर 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को हर एक वोट कमल पर डालकर मोदी को मजबूत करने का कार्य करना है।

भाजपा सरकार ने पृथला के हर क्षेत्र का किया विकास : नयन पाल रावत

पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो विकास से अछूता रहा हो । एक तरफ देश भक्तों की पार्टी भारतीय जनता पार्टी और एक तरफ भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री मोदी जरूरी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कृष्णपाल गुर्जर को इस बार 10 लाख से अधिक वोटों से जीताकर मोदी के पास भेजना है। इस मौके पर चन्द्र भाटिया के सुपुत्र रोहित भाटिया ने आज यहां भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक नयनपाल रावत, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं चरण सिंह तेवतिया, लोकसभा संयोजक अजय गौड़, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सोहनपाल सिंह, जिला परिषद् के चेयरमेन विजय लोहिया, उप चेयरमेन धर्म चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, सुखबीर मलेरना, सुनीता बघेल, बलदेव अलावलपुर, बिजेन्द्र नेहरा, दीपक डागर, हुकम सिंह भाटी, विनोद भाटी, कुलबीर देशवाल, मंडल अध्यक्ष हरीश धनखड़, पवन चौधरी, भूपेन्द्र रावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू ठाकुर, पवन रावत, शोभित अरोड़ा, राजबाला सरधाना, मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता सीमा भरद्वाज, लखमी चन्द भरद्वाज और भाजपा कार्यकर्ता, गांवों के सरपंच, और इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services