Uttar Pradesh

भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाएं:भूपेन्द्र सिंह चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी कर निकाय चुनाव लड़ रही है, इनका जनता से सरोकार समाप्त हो चुका है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मुरादाबाद में जनसंवाद करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय का आशीर्वाद देकर नगरों के विकास की गति को निर्वाध बनाए रखिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की सरकारों द्वारा नगर विकास की योजनाओं को भाजपा से चुने हुए जनप्रतिनिधि ही ईमानदारी से धरातल पर उतारकर सुन्दर, स्वच्छ व आधुनिक नगरों का निर्माण करेंगे। इसलिए विकास का तीसरा इंजन जोड़कर भाजपा प्रत्याशियों को विजय का आशीर्वाद दीजिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने जनता की आशाओं पर खरे उतरते हुए विकास कार्य किए हैं और कर भी रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाएं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी संकल्पों को पूरा किया हैं। सरकार की सभी योजनाएं पारदर्शी रूप से संचालित हो रही हैं। भाजपा सरकार बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा सभी पर काम रही है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली हमारी प्राथमिकता में है। बिजली विकास का सशक्त माध्यम हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के बिजली वितरण हो रहा हैं। जबकि पूर्व की सपा-बसपा सरकारों के कार्यकाल में बिजली के मामले में वीआईपी कल्चर लागू था, कुछ चयनित जिलों व क्षेत्रों में बिजली दी जाती थीं। भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली वितरण में पारदर्शी व्यवस्था लागू है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है सबको साथ लेकर चलना। भाजपा सभी को साथ लेकर चलने के लिए संकल्पित हैं।

Related Articles

Back to top button