Live EventState NewsUttar Pradesh

लखनऊ में नए साल की पूर्व संध्या पर ‘शाम-ए-आमद’: संगीत और हास्य से सजी यादगार रात

लखनऊ।
नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में एक खास सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। ‘शाम-ए-आमद: न्यू ईयर म्यूज़िकल एंड लाफ्टर नाइट’ नामक यह कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025 की रात आयोजित होगा, जिसमें संगीत, हास्य और सूफियाना क़व्वाली का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

यह आयोजन बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को रात 8 बजे से लेकर गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को रात 12 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन होटल सिट्रस, भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास, पाकरी का पुल, आशियाना, लखनऊ में किया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार, इस खास शाम की शुरुआत हल्के-फुल्के स्टैंड-अप कॉमेडी और मधुर संगीत से होगी, जो धीरे-धीरे एक ऊर्जावान लाइव क़व्वाली नाइट में बदल जाएगी। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आधी रात की ओर बढ़ेंगी, संगीत की रफ्तार और जश्न का माहौल अपने चरम पर होगा। ठीक आधी रात को नए साल का भव्य काउंटडाउन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मेहमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन, मॉकटेल्स और पेय पदार्थों की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। सूफियाना धुनों, उत्सव के रंग और नए साल की खुशी के साथ यह शाम लखनऊवासियों के लिए यादगार बनने का वादा करती है।

आयोजक संस्था Hashtag इससे पहले भी शहर में कई सांस्कृतिक और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। संस्था की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में लखनऊ में कॉमेडी ओपन माइक और अन्य संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button