SportsUttar Pradesh

लखनऊ सब जूनियर जिला कराटे चैंपियनशिप-2024

युवराज विक्रम सिंह, मुबस्सिर, अंश लोधी, स्वरित बाजपेयी, काव्या चौधरी, आरना सिंह, अनंत कुमार, सुनायशा चौधरी और महिका सिंह ने लखनऊ सब जूनियर जिला कराटे चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।

चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावाधान में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में अपर जिला जज अयोध्या प्रेम प्रकाश चौधरी व अपर जिला जज कन्नौज लोकेश वरुण ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 

आज समापन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने की। इस अवसर पर सचिव कृष्णा अवतार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के रेफरी कमीशन के चेयरमैन रवि चौरसिया, तकनीकी निदेशक संतोष कुमार व अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व डा.कीर्ति विक्रम सिंह (उप निदेशक, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, लखनऊ) ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

चैंपियनशिप में बालकों में कुमिते 13 वर्ष, 55 किग्रा से कम वर्ग में युवराज विक्रम सिंह ने स्वर्ण व तेजस महंत ने रजत जीता। अल्तमश खान ने बालक कुमिते 13 वर्ष,  50 किग्रा से कम वर्ग के साथ काता में भी स्वर्ण पदक जीता। बालक कुमिते 40 किग्रा से कम वर्ग में मुबस्सिर इदरीशी ने स्वर्ण, ध्रुव कुमार राव ने रजत पदक जीता। बालक कुमिते 13 वर्ष,  55 किग्रा से अधिक वर्ग में अंश लोधी ने स्वर्ण व आयुष्मान ने रजत पदक जीता।

बालक कुमिते 13 वर्ष, 45 किग्रा से कम वर्ग में स्वरित बाजपेयी ने स्वर्ण व आदित्य कश्यप ने रजत पदक जीता। बालक काता 11 वर्ष में अरहम खान ने स्वर्ण व ऐश्वर्य सिंह ने रजत पदक जीता। बालक कुमिते 11 वर्ष, 45 किग्रा से अधिक वर्ग में अनंत कुमार ने स्वर्ण व अद्विक सिंह ने रजत पदक जीते।

बालिका कुमिते 9 साल, 35 किग्रा से कम वर्ग में काव्या चौधरी ने स्वर्ण व वंशिका सिंह लोधी ने रजत पदक जीता। बालिका कुमिते 13 साल, 42 किग्रा से कम वर्ग में सौम्या पटेल ने स्वर्ण व अनन्या मिश्रा ने रजत पदक जीता। बालिका कुमिते 10 साल, 35 किग्रा से कम वर्ग में आरना सिंह ने स्वर्ण व अनिका उपाध्याय ने रजत जीता। बालिका कुमिते 13 साल, 35 किग्रा से कम वर्ग में  महिका सिंह को व बालिका कुमिते, 11 साल, 35 किग्रा से कम में सुनायशा चौधरी को स्वर्ण मिला।

इसके अलावा बालकों में अग्रिम दक्ष भदौरिया, गौरांश खन्ना, जय सिंह, आयुष्मान बिष्ट, कौस्तुभ राज सिंह, गौरव कुमार सिंह, करन खत्री, श्लोक श्रीवास्तव, सुशांत सिंह, दिव्यांश यादव, रूद्र आहूजा, ऋषिकेश शर्मा, अब्दुल्लाह  उस्मानी, मानिक भट्ट, आयुष सिंह व आंजनेय गौर ने स्वर्ण पदक जीते।

बालिकाओं में अग्रिमा मिश्रा, स्वीटी यादव, राशि वर्मा, मनीषा सागर, पलक रावत, कनिष्का पी यादव, आयुश्री सिंह, आरोही चटर्जी, राम्या बाजपेयी, सृष्टि यादव, समायरा सिंह, अधिक्षा पटेल, अविका पी.सिंह, आराध्या यादव, रोशनी सोनकर, मृणालिनी सोनकर, शैलवी पी.सिंह, सान्वी वर्मा व तेजस्विनी बाजपेयी ने स्वर्ण पदक जीते।

Related Articles

Back to top button