SocialUttar Pradesh

लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया शुभारंभ

आज विश्व फोटोग्राफरी दिवस पर फोटोग्राफर एशोसिएशन ने  वेवसाईट के बाद मोबाइल एप्प का शुभारंभ उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री भवन में  किया गया । इस अवसर पर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ,महामन्त्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट , जोन प्रभारी  दीपक कपूर( लखनऊ )सौरभ मिश्रा (कानपुर ) अरविन्द आनन्द (बरेली ) रूप श्रीवास्तव (प्रयागराज ) राजा अमीर चन्द (गोरखपुर ) गणेश शर्मा ( बनारस )नीरज वर्मा (संगठन मंत्री ) शिवलाल यादव (मीडिया प्रभारी ) आदि उपस्थित रहे । एसोसिएशन के  बरेली जोन प्रभारी अरविन्द आनन्द ने इस एप्प की प्रमुख विशेषता को मीडिया को बताया कि 👉एप्प से सीजन में दूसरे जिलों में फोटोग्राफर बुक करने में आसानी होगी ।👉बिना कमीशन बढ़िया काम करने वाली फोटोग्राफरी टीम आसानी से मिलेगी ।👉प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की टीम हर जिले में उपलब्ध ।👉कस्टमर्स को पक्का बिल व एगीमेन्ट के साथ ।👉सीजन की खाली डेट्स पर काम मिलने में आसानी होगी ।👉डिजिटल तकनीकी से फोटोग्राफरी व्यापार को कई गुना बढ़ाया जा सकता है  ।👉पुराने इकिवपमेंट कैमरे आदि बेचने में आसानी होगी ।👉फर्जी व असली फोटोग्राफरो को में अन्तर दिख जायेगा आदि  अनेको सुविधाएं उपलब्ध है ।शाम को कोविड का पालन करते हुऐ प्रमुख फोटोग्राफरो के साथ केक काट कर विश्व फोटोग्राफरी दिवस की बधाई दी तथा एसोसिएशन द्वारा जारी पोस्टर को जारी किया ।सबसे पहले कोरोना काल मे जिन फोटोग्राफरो की मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन धारण किया गया तथा कोरोना काल मे समाजसेवा में लगे फोटोग्राफरो को सम्मानित किया तथा *अरविन्द आनन्द ने  विगत वर्ष 2020 – 21 की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई उन्होंने कहा कि एसोसिएशन निस्वार्थ लोगो की मद्त करती आ रही चाहये कोरोना काल मे भोजन वितरण हो या गरीब को कपड़े वितरण , बच्चों को किताबे आदि वितरण करती चली आ रही है , फोटोग्राफरो का व्यापार कैसे बढे इस लिए समय समय पर वर्कशाप व सेमिनार का आयोजन करती रहती है* । इस मौके पर अरविन्द आनन्द अध्यक्ष, मुकेश सक्सेना , रमाकांत शुक्ला , प्रदीप सिंह ,जाकिर खान , राजेश राठौर ,प्रमोद कुमार आदि फोटोग्राफर उपस्थित रहे ।                      Attachments area

Related Articles

Back to top button
Event Services