National

पेट से दो-चार नहीं, निकली 639 लोहे की कीलें, डॉक्टर्स भी हैरान…

सर्जरी के दौरान किलों को निकालने के लिए चुंबक की लेनी पड़ी सहायता...

किसी भी इंसान को अचानक पेट में दर्द हो तो वो तड़पने लगता है. वहीं एक ऐसा मामला सामने आया जिससे डॉक्टर भी हैरान है. दरअसल एक व्यक्ति के पेट से दो या चार नहीं बल्कि लोहे की सैकड़ों कीलें (लोहे की कीलें) निकली है. डॉक्टर्स भी इस सर्जरी से दंग रह गए. इन किलों को निकालने के लिए चुंबक की सहायता लेनी पड़ी. यह अजीबो-गरीब मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सामने आया था.

ये भी पढ़ें..रेप के बाद चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंका, हालत गंभीर

सर्जरी कर पेट से निकाली पेट 639 कीले

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीनों पहले कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एक शख्स को पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. इस शख्स को पेट में बहुत ज्यादा दर्द था. डॉक्टरों ने इसके पेट की सर्जरी की. जिसे देख डॉक्टर्स भी दंग रह गए.सर्जरी व्यक्ति के पेट से 639 लोहे की कीलें निकली. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पूरे डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों ने सर्जरी कर इतनी सारी लोहे की कील को निकाला था. इसके लिए डॉक्टरों को चुंबक का सहारा लेना पड़ा.

बता दें कि पीडित व्यक्ति गोबरडांगा निवासी 48 वर्षीय प्रदीप ढाली काव थे. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है. उसकी आंत भी सुरक्षित है.

मिट्टी के साथ कीले भी खाता था युवक…

डॉक्टरों ने बताया कि वह मरीज डिप्रेशन में मिट्टी के साथ कील भी खा जाता था. इस शख्स के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने कभी-कभी प्रदीप को मिट्टी खाते देखा था. घरवालों ने बताया कि मना करने पर भी प्रदीप मिट्टी खा लेता था. हालांकि डॉक्टरों के बताने के बाद उन्हें पता चला था कि वह मिट्टी के साथ कील भी खाता था.

ये भी पढ़ें..बिन सुहागरात हो गया बच्चा ! पति हैरान, थाने पहुंची पत्नी…

Related Articles

Back to top button
Event Services