जसप्रीत बुमराह का करियर हो सकता है बर्बाद! उमरान मलिक से भी तेज गेंदबाजी करने वाले की हो सकती है टीम में एंट्री
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह एशिया कप 2022 से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. पिछले वर्ष टी20 विश्व कप में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, काफी हद तक उनकी कमी जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पूरी की है. जम्मू कश्मीर के एक अन्य तेज गेंदबाज वसीम बशीर भी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते हैं. ऐसे में अगर बुमराह जल्द फिट नहीं होते हैं तो यह तेज गेंदबाज उनकी जगह ले सकता है.
बता दें कि वसीम बशीर जम्मू कश्मीर से आते हैं. उनकी उम्र अभी महज 22 साल की है. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर अंडर 25 टीम का हिस्सा हैं. कुछ दिनों पहले बशीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वह धारदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. बशीर के लिए सबसे बड़ा हथियार उनका बाउंसर है, जो बल्लेबाजों के समझ से परेह है. ऐसे में वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601