SocialState NewsUttar Pradesh

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भूगर्भ जल सप्ताह की शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ के मरीन ड्राइव से 1090 चौराहे तक भूगर्भ जल सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

मंत्री ने कहा कि यदि हर नागरिक संकल्प ले तो जल संकट को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि हावड़ा उठाएं, जल बचाएं — अपने आस-पास के जल स्रोतों की रक्षा करें और नदियों की सफाई अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा, “जब हर नागरिक जल संरक्षण को अपना व्यक्तिगत दायित्व समझेगा, तभी जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान संभव है।”

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार लगातार सभी जिलों में जल से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जहां पहले गर्मियों में नल सूख जाया करते थे, आज उन स्थानों पर नियमित जल आपूर्ति हो रही है।

नदियों की सफाई और वृक्षारोपण का कार्य जारी

जल शक्ति मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों की साफ-सफाई और उनके किनारों पर वृक्षारोपण का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, जब तक कि आमजन इसमें भागीदारी न निभाए।

गोमती नदी की सफाई बनी बड़ी चुनौती

मंत्री ने लखनऊ की गोमती नदी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार सफाई के बाद भी नदी के कई हिस्सों में गंदगी देखने को मिलती है, जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि गोमती की पूर्ण सफाई के लिए स्थानीय नागरिकों की भागीदारी बेहद जरूरी है।

भूगर्भ जल सप्ताह के तहत राज्यभर में जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां और साफ-सफाई अभियान चलाए जाएंगे, ताकि जल स्तर को बनाए रखा जा सके और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button