EntertainmentUttar Pradesh

बी०बी०एल० स्कूल की अलखनाथ शाखा में अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता

आज दिनांक 13.10.2023 को बी०बी०एल० स्कूल की अलखनाथ शाखा में अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जॉo श्यामेश कुमार शर्मा ने बताया कि बी०बी०एल० पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड बरेली में दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2023 को अंतर्विद्यालयीय बॉलीवाल तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॅण्ट विधायक श्री सजीव अग्रवाल जी द्वारा -14 अक्टूबर की प्रातः किया जायेगा तथा पुरस्कार वितरण 16 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे किया जायेगा।

आयोजन सचिव श्री दीपक गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। यह प्रतियोगिता बरेली जिला बॉलीवाल संघ, जिला टेबिल टेनिस संघ तथा बी०बी०एल० स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में बरेली जनपद के सी०बी०एस०ई० तथा आई०सी०एस०ई० के 40 विद्यालय तथा लगभग 1250 प्रतिभागियों (बालक व बालिका वर्ग) की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है।। बॉलीवाल की प्रतियोगिता में सीनियर बालक, जूनियर बालक तथा सीनियर बालिका वर्ग में प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर बालक वर्ग में 32 टीमें जूनियर बालक वर्ग में 22 टीमें तथा बालिका वर्ग में 16 टीमें भाग ले रही है।

टेबिल टेनिस में बालक तथा बालिका वर्ग में Under 17, Under 15. Under 13 तथा Under 11 वर्ष वर्ग में लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें टीम चैम्पियनशिप वर्ग में भी प्रतियोगिता होगी | जिसमें 18 टीमें भाग ले रही हैं। उपरोक्त दोनो खेलों की प्रतियोगितायें नाक आउट होगी।

प्रेस वार्ता के इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० श्वामेश शर्मा, प्रशासक एवं आयोजन सचिव श्री दीपक गुप्ता जिला बॉलीवाल संघ के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मो० उजैर कोषाध्यक्ष श्री बी० पी० शर्मा, जिल्ला टेबिल टेनिस संघ के सचिव डॉ० दीपेन्द्र कामधान, संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, रेफरी मुनेश चन्द्र सुशील कुमार, घनश्याम यादव व प्रीति शुक्ला आदि मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button
Event Services