Entertainment

चंडीगढ़ की एथलीट जसलीन अब मॉडलिंग में भी छाई,

हौसले बुलंद हों तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है। इस बात को सच कर दिखाया है एथलेटिक्स में खुद को साबित कर चुकी चंडीगढ़ की एथलीट जसलीन कौर ने। मैदान में तेज तर्रार दौड़ लगाने वाली एथलीट जसलीन कौर अब मॉडलिंग में हाथ अजमाने जा रही हैं। उनके पहले ही प्रयास में उन्हें कामयाबी भी मिली है।

जसलीन कौर ने बताया कि हाल ही में एग्जोटिक मॉडल्स की तरफ से आयोजित बिगेस्ट टैलेंट हंट में वह मिस हरियाणा बनी है। हजारों लड़कियों के ऑडिशन के बाद वह अंतिम 25 में चुनी गई और उसके बाद उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में स्किल्स, फिटनेस, ब्यूटी और सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सेशन हुए। सब में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। इसका फाइनल अंबाला में हुआ।

पवॉक पर जलवे बिखेरती चंडीगढ़ की एथलीट जसलीन कौर।

इंजीनियरिंग कर फिर से शुरू किया दौड़ना

जसलीन ने बताया कि पिता का सपना था कि बेटी इंजीनियर बने, लेकिन वह एथलीट बनाना चाहती थी। इसी उन्होंने पहले इंजीनियरिंग की और फिर दौड़ना शुरू किया। हाल ही में जसलीन ने गोवा में संपन्न हुई नेशनल यूथ स्पोर्ट्स इवेंट 2020-21 में ओपन कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया था। जसीलन ने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स से अपनी बीए की है और लांडरा स्थित पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से इंजीनीयरिंग की पढ़ाई पूरी है।

मिस हरियाणा बनीं चंडीगढ़ की जसलीन कौर।

पिता ने जसलीन के सामने रखी थी अनोखी शर्त  

जसलीन ने बताया कि शुरुआत में उन्हाेंने कई टूर्नामेंट में लगातार ब्रांज मेडल जीते। इस बात पर उनके पिता ने उन्हें एक वर्ष का समय दिया और उनके सामने गोल्ड मेडल जीतने की शर्त रखी थी। मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की  और आज मेरे जीते हुए 80 से ज्यादा मेडलों में 50 के करीब गोल्ड मेडल हैं।

अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस

जसलीन ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने नौकरी भी की। जिसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने दोबारा एथलेटिक्टस ट्रैक पर वापसी की। इस समय उनका फोकस वर्ष 2022 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर है। वो आने वाली सभी प्रतियोगिता को इस प्लेटफार्म की तैयारियों के रूप में ले रही है।





Related Articles

Back to top button
Event Services