Holi 2023: घर पर देना चाहते होली पार्टी और नहीं समझ आ रहा कि क्या करें, तो यहां से लें टिप्स
नई दिल्ली, Holi 2023: रंगों का त्योहार होली अब बेहद करीब है। बाजारों से लेकर घरों तक हर तरफ होली की रौनक देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बिना किसी डर के हर कोई अपने अपनों के साथ मिलकर त्योहार का आनंद ले सकेगा। यह एक ऐसा त्योहार है जिसे हर साल पूरे देश में बहुत ही भव्यता और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। होली के त्योहार का इतना क्रेज है कि भारत के बाहर भी इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में हर साल कुछ अलग करने की चाह रखने वालों के लिए फिर यही सवाल आ खड़ा हुआ है कि इस बार होली पार्टी के लिए क्या किया जाए।
होली का त्योहार ऐसा है कि जिसे हर उम्र के लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। कुछ लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाने के लिए सड़कों पर निकल आते हैं, तो कुछ पानी के गुब्बारों से एक-दूसरे पर रंग बरसाते हैं। इसके अलावा यह नए नए और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी दिन है। ठंडाई से लेकर लजीज मिठाइयों और लजीज पकवान तक घर पर ही तैयार की जाती हैं जिसे सब साथ मिलकर खाते हैं। लेकिन अगर आप इसके अलावा भी अपनी होली पार्टी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर पर एक शानदार गेट-टुगेदर का आयोजन कर सकते हैं।
होली पार्टी के लिए टिप्स-
डेकोरेशन: क्योंकि होली रंगों का त्योहार है, इसलिए आप अपने घर को अलग अलग रंगों से सजा सकते हैं। सोफा कवर से लेकर कुशन कवर और कर्टेन्स तक आप इन सभी को अलग-अलग रंगों का चुनें, जिससे आपका घर कलरफुल दिखाई दे। यहां तक कि आप अपनी क्रॉकरी को भी अलग-अलग रंगों का चुन सकते हैं।
कस्टमाइज्ड टी-शर्ट्स: इस बार अपनी होली पार्टी को सबसे अलग और यादगार बनाने के लिए आप अपने मेहमानों के लिए कस्टमाइज्ड टी-शर्ट्स बनवा सकते हैं, जिसे पहनकर आप उनके साथ होली खेले सकते हैं। इससे आप सभी एक टीम के नजर आएंगे और आपके बीच का बॉन्ड मजबूत होगा। क्योंकि बिना भेदभाव सब एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे।
हैम्पर्स: होली के लिए अपने घर पर आपने जिन लोगों को आमंत्रित किया है, वो निश्चित रूप से आपके बेहद खास होंगे जिनकी पसंद और नापसंद से हम वाकिफ होंगे। ऐसे में उन्हें त्योहार के दिन खास महसूस कराने के लिए एक छोटा सा पर्सनलाइज्ड हैंपर तैयार कर के दे सकते हैं। इसमें कुछ ऑर्गेनिक कलर से लेकर मिठाईयां और होम मेड नमकीन को शामिल कर सकते हैं।
ऑर्गेनिक रंग: होली के रंग त्वचा, बालों और आंखों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए होली के दिन यही सलाह दी जाती है कि ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें जिससे कि त्वचा या आंखों की जलन जैसी समस्या आपकी होली पार्टी को बर्बाद ना कर सके।
होली ड्रिंक्स: क्योंकि होली के त्योहार तक गर्मियां आ जाती हैं, इसलिए पार्टी के लिए आप अलग-अलग तरह के हेल्दी ड्रिंक्स और शरबत को शामिल कर सकते हैं। यूं तो होली पर ठंडाई का बड़ा क्रेज होता है लेकिन हर किसी को भांग का सूट नहीं करता और उनकी तबियत बिगड़ने लगती है। इसलिए आप उनके लिए कुछ अलग तरह से शरबत रखवा सकते हैं।
बुफे स्टॉल्स: हम अपने घर पर होली पार्टी इसलिए ऑर्गनाइज करते हैं ताकि अपने करीबियों के साथ समय बिता सकें। ऐसे में कई बार मेहमानों को नाश्ता सर्व करते हुए ही महिलाओं का सारा समय निकल जाता है। इससे बचने के लिए आप खाने को पहले ही तैयार करके लंबे समय तक गर्म रखने वाले कैसेरोल्स में रख दें और बुफे स्टॉल्स बनाकर उनपर सजा दें। इससे आपके मेहमान भी सहजता के साथ अपनी मनपसंद आइटम्स का लुत्फ उठा सकेंगे और आप भी आजादी के साथ होली पार्टी एंजॉय कर पाएंगे।
गेम्स प्लान करें: होली खेल कर अगर आपको थकान महसूस हो रही हो तो आप घर में ही कुछ गेम्स प्लान कर सकते हैं। जैसे कि कार्ड्स खेलना या फिर ट्रुथ एंड डेयर इनसे आप अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाएंगे।
कराओके: संगीत हर पार्टी की जान होती है। लेकिन इस होली पार्टी में, आप अपने दोस्तों के लिए गानों की जगह कराओके की व्यवस्था कर सकते हैं, जिससे वो अपने पसंदीदा गानों खुद गुनगुनाने के लिए आगे आएं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601