Uttar Pradesh

महाराष्ट्र से लेकर नेपाल सीमा तक टप्पेबाजों की तलाश में जुटी गोरखपुर पुलिस, शहर में फोटो लेकर घूम रहे सिपाही

गोरखपुर शहर में टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र के सांगली, सोलापुर से लेकर नेपाल सीमा तक जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच व कैंट थाने की पुलिस ने कई संदिग्ध को चिन्हित करने के साथ ही फुटेज से इनकी तस्वीर बनवाई है। संदेह के आधार पर अब तक पुलिस 10 लोगों से पूछताछ कर रही है।

टप्पेबाज ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम

कार से मोबिल गिरने, इंजन से धुंआ निकलने का झांसा देकर शहर में ठगी करने वाले टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस 15 दिन से मशक्कत कर रही है। रुस्तमपुर में ग्राम प्रधान से 15 लाख की टप्पेबाजी होने के बाद पुलिस ने 50 से अधिक जगह सीसी कैमरे का फुटेज देखा जिसमें 20 जगह वारदात को अंजाम देने वाले टप्पेबाज दिखे। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर महाराष्ट्र के सांगली जिले का एक मोबाइल फोन नंबर मिला जो घटनास्थल के पास सक्रिय था। नंबर के जरिए पुलिस आरोपित तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। 10 दिन पहले टप्पेबाजों के सोनौली में होने की सूचना मिली थी। नेपाली सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि गोरखपुर में इन लोगों ने ही वारदात की है लेकिन पता नहीं चला।

शहर में फोटो लेकर घूम रहे सिपाही

फुटेज से टप्पेबाजों की तस्वीर बनवाने के बाद शहर के सभी थानेदारों को भेजा गया है। कैंट, कोतवाली, राजघाट, रामगढ़ताल, शाहपुर थाने के सिपाही सादे कपड़े में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक क्षेत्र में फोटो लेकर घूम रहे हैं। हुलिया से मिलते-जुलते लोगों को टोकने के साथ ही पुलिस बाजार में आने की वजह पूछ रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फुटेज व सर्विलांस के जरिए कैंट थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम टप्पेबाजों की तलाश कर रही है। जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services