HaryanaPolitics

धान्सू गांव में इंदिरा देवी का स्वागत, ग्रामीणों ने किया रणजीत सिंह के समर्थन का ऐलान

इंदिरा देवी ने किया हर सुख-दुख में साथ रहने का ऐलान-

हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत ​चौटाला को समर्थन मिलने का क्रम जारी है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी के जनसंपर्क अभियान के दौरान अनेक लोगों ने समर्थन का ऐलान किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत बरवाला हलके के गांव धांसू में इंदिरा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत के अलावा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र बेनीवाल घर जलपान का कार्यक्रम किया गया। गांव की महिलाओं व पुरुषों ने उन्हें विश्वास दिलाया गांव में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है और गांव धांसू का एक-एक वोट कमल के फूल पर डालकर चौधरी रणजीत सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे। ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत इंदिरा देवी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनके सम्मान को कभी भूल नहीं पाएंगी और हर सुख-दुख में उनके साथ रहेंगी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंदिरा देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही हर वर्ग की हितैषी है। केन्द्र व प्रदेश के 10 वर्षों के शासन के दौरान जनता ने ये अच्छी तरह देख व जान लिया है। भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां बनाई है। उन्होेंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में भाजपा का साथ दें।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर 33 आरडबल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू, सुरजीत वर्मा, पंच भीष्म सैनी, प्रधान ओपी यादव, उदयपाल यादव, चंदगीराम बेडवाल, भाना बेडवाल, महाबीर वर्मा, ओमप्रकाश सोखल, गुलाब मास्टर, देवेन्द्र बेनीवाल, रामकुमार वर्मा, ओमसिंह भाकर, डॉ. रामभगत वर्मा, केला देवी, लक्ष्मी देवी, संतरा देवी, मौसमी देवी, पार्वती, चमेली, शकुंतला व रीना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services