HaryanaPolitics

हिसार/अंबाला। हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी की उम्मीदवारी पर अब संकट के बादल

हिसार/अंबाला। हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी की उम्मीदवारी पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। उनके खिलाफ अपने आपराधिक रिकार्ड को छुपाने और अपनी आय की गलत जानकारी देने के आरोप लगे हैं और इस मामले में अंबाला के एक अधिवक्ता राज मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा हिसार के जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी है।
अपनी 9 पेज की शिकायत में राज मालिक ने कहा है कि जयप्रकाश ने अपने एफिडेविट में कहा है कि उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है। राज मालिक का कहना है कि यह सरासर गलत है। 2004 में जयप्रकाश ने चुनाव लड़ते समय उनके खिलाफ 5 आपराधिक मामले अदालत के विचाराधीन होने की बात कही थी और जब इन तथ्यों को जांचा गया तो सामने आया कि यह सभी मामले आज भी अदालत में लंबित हैं। राज मलिक का कहना है कि इसी प्रकार जयप्रकाश ने अपने आय से संबंधित जानकारी भी गलत देने का काम किया है। जयप्रकाश ने अपने फार्म में 2022-23 और 2023-24 में एक समान 11 लाख 72000 की आए दर्शायी है। जो गलत है। जयप्रकाश ने अपने नामांकन पत्र में अपनी धर्मपत्नी की 2016-17 की आय भी नहीं दर्शायी है।
अधिवक्ता राज मालिक ने कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने अपने नामांकन पत्र में और भी कई जानकारियां को छिपाया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से उनका नामांकन पत्र रद्द करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Event Services