National

प्रेमिका ने ठुकराया तो कौड़ियों में बेचा ढाई करोड़ का बंगला और बन गया लुटेरा

प्रेमिका ने ठुकराया तो कौड़ियों में बेचा ढाई करोड़ का बंगला और बन गया लुटेरा

प्रेमिका के शादी से मना करने के बाद प्रेमी ने पहले अपना ढाई करोड़ का बंगला महज 14 लाख में बेच दिया। इसके बाद वह शातिर लुटेरा बन गया। अपनी खुन्नस निकालने के लिए वह लड़कियों व महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा और 50 से अधिक वारदात उसने की।

मामला छत्तीसगढ़ का है। यहां की दुर्ग जिला पुलिस ने एक साल के भीतर 50 से ज्यादा लूट की वारदात करने वाले आरोपी अभिषेक जोशी को पकड़ लिया है। आरोपी अभिषेक ने भिलाई, दुर्ग और रायपुर में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

आरोपी मूलत: देवेंद्र नगर (रायपुर) का रहने वाला है। पुलिस पिछले दो महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। भिलाई में 4 नवंबर को उसने सेक्टर 10 इलाके में इंजीनियरिंग छात्रा को चाकू मारकर लूटपाट की थी।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल, जेवर और गाड़ियां जब्त की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पिछले अक्टूबर के महीने में सुपेला, भिलाई नगर समेत अन्य क्षेत्रों में वारदात की थी। घटना का पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था।

फुटेज से उसकी पहचान हो गई थी। उसके पास अलग रंग की गाड़ी थी। रायपुर के देवेंद्र नगर, उसके आने जाने वाले स्थान, कुम्हारी टोल प्लाजा समेत कई स्थानों पर पुलिस के जवान डटे रहते थे। फोटो लेकर देवेंद्र नगर पर पूछताछ करते थे।

girlfriend rejected

आरोपी की लोकेशन मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने रायपुर के उक्त होटल संचालक से संपर्क किया। होटल का स्टॉफ बनकर कई कमरों में जाकर होटल में रुके लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी के कमरे में पहुंचे और उससे परिचय पत्र मांगने लगे।

आरोपी के दरवाजा खोलते ही आरक्षक अंदर घुस गए और दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट के मोबाइल को वह ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से बेच देता था। सोने-चांदी के जेवर भी उसने कई सर्राफा कारोबारियों को बेच दिए थे।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता सेक्टर 1 स्थित बैंक में नौकरी करते थे। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसने बीसीए की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई जिससे उसे प्रेम हो गया था।

दोनों शादी करना चाहते थे। इसी दौरान उसके माता-पिता की एक-एक करके मौत हो गई। प्रेमिका ने भी उससे शादी करने से मना कर दिया। प्रेमिका ने अपने घर वालों के कहने पर भोपाल में शादी कर ली। इसके बाद उसने करीब 8 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

यह भी पढ़ें : यहां बिना कपड़ों के शादी के लिए नाचती हैं कुंवारी लड़कियां, हर साल राजा चुनता है अपनी मनपसंद लड़की…

यह भी पढ़ें : मंडप पर पति को छोड़ 21 साल की दुल्हन ने ससूर की शादी, वजह कर देगी हैरान…

Related Articles

Back to top button