PoliticsSocialUttar Pradesh

पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री राय ने कहा कि इस घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध है और आक्रोशित भी है। उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही से इस तरह के दर्दनाक हादसे लगातार हो रहे हैं जो सरकार की अक्षमता की ओर इशारा कर रहे है।

श्री राय ने कहा कि यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा के अर्प्याप्त उपाय और वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। झांसी मेडिकल कॉलेज में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थे और अर्प्याप्त भी थे।यही नहीं फायर अर्लाम भी काम नहीं कर रहा था और न ही कोई अस्पताल कर्मी इस तरह के हादसों से निपटने के लिए प्रशिक्षित था।

सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी वहीं 4 घंटे बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के स्वागत के लिए चूने का छिड़काव किया जा रहा था।

नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत पर अफसोस जताने के बजाय प्रशासन के लोग प्रत्यक्ष दर्शियों को सच बोलने से रोकने लिए धमका भी रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि पूरे देश में घूम घूम कर बटोगे तो कटोगे जैसे सांप्रदायिक नारे को देकर नफरत की आग भड़काने वाले योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री के दायित्वों से पूरी तरह विमुख हो चुके हैं। प्रशासन पर उनका नियंत्रण लगभग खत्म सा हो गया है और अधिकारी निरंकुश हो गये हैं।

योगी जी की यह सरकार पूरी तरह से असफल और नाकाम साबित हुई है। जिन परिवारों के बच्चों को इस दर्दनाक हादसे ने छीन लिया, उन बच्चों को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु भविष्य में ऐसे हादसे को होने से रोककर एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर कम से कम यह अक्षम सरकार मानवता की लाज रख सकती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ित परिवारों को पचास पचास लाख रूपये का मुआवजा और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है।

Related Articles

Back to top button