GovernmentUttar Pradesh

लखनऊ में आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ में आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना बिजनौर के अंतर्गत नटकूर विदेशी मदिरा की दुकान से लगभग 8.50 लाख रुपये कीमत की गैर प्रांत की 1440 बोतल विदेशी मदिरा बरामद हुई है। विक्रेता, अनुज्ञापिनी तथा तस्कर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विक्रेता को जेल भेजा गया है। दुकान के समस्त स्टॉक को ज़ब्त करते हुए दुकान अनुज्ञापन के निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना बिजनौर अंतर्गत नटकूर विदेशी मदिरा दुकान तथा आस पास के इलाक़ों में दबिश दी गयी। श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी प्रभारी आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 11, श्री विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा श्री विजय, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 द्वारा मय स्टाफ के उक्त दुकान की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान दुकान के काउंटर के अंदर रखी शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलंें, अद्धा तथा पौवा आदि  को विभागीय ऐप से स्कैन तथा भौतिक़ सत्यापन करने पर कुछ मदिरा के अद्धे तथा पौवो पर चस्पाँ कोड व लगे ढक्कन नक़ली पाए गए।
श्री सिंह ने बताया कि सघन तलाशी के दौरान दुकान के अनुज्ञापित परिसर में राजधानी ब्रांड की कुल 1440 बोतल विदेशी मदिरा की 120 पेटियां मिली जिसकी अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये है, जो चंडीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य थी। इसके अतिरिक्त रोल बनाकर रखे गए 1005 नक़ली क्यूआर कोड तथा विभिन्न ब्रांड के कुल 6141 नक़ली ढक्कन भी मिलें। इसके अतिरिक्त दो बोरो में अलग-अलग ब्रांडों की ख़ाली शीशियाँ प्राप्त हुयी।
श्री सिंह ने बताया कि दुकान पर मौज़ूद विक्रेता हिमांशु जायसवाल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह दुकान उसकी माँ श्रीमती प्रेमवती के नाम आवंटित है तथा नजीरगंज थाना हसनगंज लखनऊ निवासी विशाल जायसवाल इस कार्य में उसका सहयोग कर रहा था। दुकान के विक्रेता, अनुज्ञापिनी तथा तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विक्रेता हिमांशु जायसवाल को जेल भेजा गया। दुकान के समस्त स्टॉक को ज़ब्त करते हुए दुकान अनुज्ञापन के निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button