Social

मेरठ में ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़

72 किलो से अधिक गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

मेरठ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मेरठ में एक बड़े ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने उनके कब्जे से 72 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

ANTF को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप मेरठ लाई जा रही है। सूचना के आधार पर ANTF मेरठ यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दौराला थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई, जिसमें तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

जांच में सामने आया कि तस्करों ने गांजे को इनवर्टर की बॉडी के अंदर छिपाकर रखा था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि यह गांजा उड़ीसा से मंगवाया गया था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसकी सप्लाई की जानी थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेरठ और मुजफ्फरनगर के रहने वालों के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ANTF अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े नशा तस्करी गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और इसके पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button