GovernmentSocialUttar Pradesh

दिनांक 12.07.2023 को एन.एस.एस.ओ.(एफ.ओ.डी.) कार्यालय, बरेली द्वारा  स्वच्छता पखवाडा पर आयोजित कार्यक्रमों की  प्रेस नोट का प्रेषण

स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारतवर्ष में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, बरेली, द्वारा दिनांक 01.07.2023 से 15.07.2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है | इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता  लाने हेतु नुक्कड़ नाटक, वृक्षा रोपण एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया  |  दिनांक 12.07.20 23 को पूर्वाहन में हारूनागाला, मलिन बस्ती में बंधन नृत्य संस्था, बरेली  के सहयोग एवं कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया | इस दौरान नागरिकों को अपने-अपने घरों की स्वच्छता के साथ-साथ, आस-पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया गया | अपराह्न में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय,बरेली  के सिंडीकेट हाल, एम.बी.ए. विभाग  में आयोजित कार्यक्रम/संगोष्ठी सुभारंभ करते हुए श्री सुस्मित, निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, बरेली ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत/आभार व्यक्त किया | प्रो. ए.के.सिंह, चीफ प्रोक्टर, प्रो. तुलिका, प्रो. ज्योति पाण्डेय, हेमंत मनीषी शुक्ला, ने स्वच्छता जागरूकता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए | इस कार्यक्रम में कालेज के विभिन्न संकायों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे | छात्रों ने स्वच्छता पर अत्यंत सराहनीय सुझाव/विचार प्रस्तुत किए |  इस कार्यक्रम के समापन से पूर्व  प्रो. ए.के.सिंह, चीफ प्रोक्टर, ने समस्त उपस्थित जनों को स्वच्छता की सपथ दिलवाई साथ ही अनुरोध किया कि नागरिकों को अपने-अपने घरों की स्वच्छता के साथ-साथ, आस-पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया जाए यही स्वच्छता पखवाड़ा की सफलता होगी | डोहरिया गाँव में रात्री चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा |

Related Articles

Back to top button
Event Services