जिला शिक्षक बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 सफलतापूर्वक संपन्नबरेली, 22 सितंबर 2024
आज बरेली के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला शिक्षक बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 का सफल समापन हुआ। यह आयोजन बरेली सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के साथ साथ क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवम् बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में बरेली के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 शिक्षक, प्राचार्य, निदेशक और स्कूलों के मालिकों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन शिक्षा जगत के लिए एक अनूठा खेल महोत्सव बना।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई, जबकि विशिष्ट अतिथि सम्माननीय क्षेत्रीय खेल अधिकारी श्री जितेंद्र यादव ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन का गौरव बढ़ाया। विशेष रूप से, बरेली सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री आईपीएस चौहान और बरेली के स्कूल ओनर्स के प्रतिनिधि के रूप में श्री परुष अरोड़ा ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों और प्राचार्यों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगी खेल भावना के साथ खेले और दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की।
प्रमुख परिणाम इस प्रकार हैं:
प्रिंसिपल्स विमेंस सिंगल्स:
सुष्मिता नायर – प्रथम स्थान
पिंकी रानी – द्वितीय स्थान
अनीता सक्सेना – तृतीय स्थान
प्रिंसिपल्स मेंस सिंगल्स:
चंद्रभानु सिंह – प्रथम स्थान
पुनीत सिंगल – द्वितीय स्थान
आईपीएस चौहान – तृतीय स्थान
ऑनर्स डायरेक्टर्स:
सौभाग्य चौधरी – प्रथम स्थान
पौरुष अरोड़ा – द्वितीय स्थान
टीचर्स विमेंस डबल्स:
अनामिका और तृप्ति अरोड़ा – प्रथम स्थान
आकांक्षा जौहरी और दीक्षा – द्वितीय स्थान
ग्रेसी पास्कल और प्रिया गंगवार – तृतीय स्थान
टीचर्स मेंस डबल्स:
रमन अरोड़ा और नवीन कुमार – प्रथम स्थान
भरत वीर और हरीश गंगवार – द्वितीय स्थान
नईम अहमद और खान शाहबाज – तृतीय स्थान
समापन समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया, और अतिथियों ने शिक्षकों की खेल प्रतिभा की सराहना की। बरेली सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री आईपीएस चौहान ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस टूर्नामेंट में टेक्निकल टीम का विशेष योगदान रहा जिसमें श्री नईम अहमद, श्री विमल मिश्रा एवं श्री सर्वेश यादव की भूमिका बहुत ही ख़ास रही। श्री हफ़ीज़ ख़ान ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस टूर्नामेंट ने शिक्षकों के बीच खेलकूद और सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित किया, और यह आशा की जा रही है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601