GovernmentHealthUttar Pradesh

केन्द्र एवं राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति के संबंध में हुई चर्चा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज सायं 6ः00 बजे अपने शासकीय आवास 9 राज भवन कॉलोनी पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य   श्री राजीव माझी तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा हुई।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से लोगों को इसके प्रभाव से बचाने में तथा रोगों के उन्मूलन में अप्रत्याशित सफलता मिली है। जिन रोगों के उन्मूलन में अधिक सफलता मिली है, उनमें इंसेफलाइटिस, कालाजार आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से ’’स्वास्थ्य कर्मी आपके द्वार’’ अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी, इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services