दीपिका पादुकोण ने बदला अपना नाम, कॉकटेल के 8 साल पूरे
दीपिका पादुकोण की कॉकटेल के 8 साल पूरे
ऐक्टर दीपिका पादुकोण ने मनाया आपनी मूवी कॉकटेल के 8 साल पूरे होने की खुशी में अनोखा जश्न।
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट – इंस्टाग्राम और ट्विटर पे बदला अपना नाम और रख दिया “वेरॉनिका”।
“Cocktail” फिल्म के 8 साल पूरे होने पे,34 वर्षिय दीपिका पादुकोण हैं काफी खुश और इसी खुशी को ज़हिर करते हुए उन्होनें बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी। कॉकटेल का फ़र्स्ट लूक लगाया अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर।
फिल्म में दीपिका पादुकोण का पेहला लूक बाहर आया था एक काली ब्रोंज़ ड्रेस में, बैकग्राउंड मे बज रहे यो यो हनी सिंह और गिप्पी गरेवाल पे धिन्चैक गाने “अंग्रेज़ी बीट” के साथ।
दीपिका के साथ फिल्म की दूसरी ऐक्ट्रेस डायना पेन्टी ने भी खुशी ज़ाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर की फिल्म से जुड़ी फोटो व वीडियो।
कॉकटेल फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसमे कुछ खट्टे कुछ मीठी रिश्तों का लव ट्राऐंगल दर्शाया गाया है। ये फिल्म 2012 में आयी थी और युवाओं को बहुत लुभाई थी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601