Biz & Expo

देश में सरसों की दैनिक आवक घटकर 7 लाख बोरी तक आई

होली के अवकाश के चलते देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर बुधवार को 7 लाख बोरी के आसपास रह गई है। जबकि एक सप्ताह पूर्व 15 लाख बोरी सरसों मंडियों में प्रतिदिन उतर रही थी। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। हालांकि अभी सरसों सीड एमएसपी से काफी कम दामों पर बिक रही है तथा किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। 
मंडियों में लूज सरसों के दाम फिलहाल 5000 रुपए प्रति क्विंटल से भी नीचे चल रहे हैं। जबकि सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5650 रुपए प्रति क्विंटल है। इस बीच सलोनी एवं स्टेफिट सरसों तथा सोयाबीन रिफाइंड तेल के निर्माता महेश एडीबल ऑयल एंड मार्केटिंग लिमिटेड ने जयपुर की कृष्णा मार्केटिंग को सीएंडएफ एजेंट नियुक्त किया है। 
कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की विधिवत लॉन्चिंग 30 मार्च को होटल वैस्टा इंटरनेशनल में करने जा रही है। सीएंडएफ कृष्णा मार्केटिंग के मोहन झालानी ने बताया कि इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर दिनेश राठौड़ तथा महेश राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services