Uttar Pradesh

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने CM योगी को द‍िया कल्कि धाम का निमंत्रण, I.N.D.I.A और नीतीश कुमार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया। इसके मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमें पूरा विश्वास है कि वे (सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ) समारोह में आएंगे।”

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम विपक्षी नेताओं के श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आने को लेकर कहा, ‘भगवान के द्वार’ का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है, लेकिन निमंत्रण मिलने के बाद इसमें शामिल न होना दुर्भाग्य की बात है।”

I.N.D.I.A और नीतीश कुमार को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडी गठबंधन पर कहा, “मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज है नहीं। INDIA गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ वैसे ही वह बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया, आईसीयू में चला गया और फिर वेंटिलेटर पर आ गया। बाद में नीतीश कुमार ने इसका पटना में अंतिम संस्कार कर दिया।”

Related Articles

Back to top button
Event Services