GovernmentUttar Pradesh
अन्तर्विभागीय सहमती व सहयोग से निर्धारित की गयी कोविड-19 से लड़ने की रणनीति
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 तथा संचारी रोग के नियंत्रण के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय सहमती व सहयोग से निर्धारित की गयी कोविड-19 से लड़ने की रणनीति तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए हैं।
पॉइंट्स के रूप में जाने विशेष बातें:
श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी का कथन:
- 75 जनपदों में नामित शासन द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीग अपने प्रभार वाले जनपद में स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के अभियान की माॅनिटरिंग करे
- 75 जनपदों हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी नामित जनपदों में तैनात नोडल अधिकारी शुक्रवार शाम को पहुच कर इसकी समीक्षा करें
- स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान के दौरान कोविड-19 तथा संचारी रोगों की रोक-थाम, मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य पूरी गति से संचालित किए जाएं
- नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव व फाॅगिंग के अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश
- मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में 48 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश
- आर0टी0पी0सी0आर0 विधि से 30-35 हजार टेस्ट, ट्रूनैट मशीन से 2-2.5 हजार टेस्ट तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से 20-25 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं
- जनपदों में टेली कन्सल्टेंसी द्वारा चिकित्सीय परामर्श को प्रोत्साहित किया जाए
- कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने में इलेक्ट्राॅनिक व प्रिंट मीडिया के साथ-साथ जगह-जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जा
- जनपद झांसी, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में विशेष सतर्कता बरती जाए
- कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं
- पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं
- पुलिस बल में संक्रमण पर जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी
- प्रवर्तन ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिकों को मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए
- कन्टेनमेंट जोन में पुलिस बल को सहयोग प्रदान करने के लिए होमगार्ड तथा पी0आर0डी0 के जवानों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों की सेवाएं प्राप्त करने पर बल
- एल-1 कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करें
- एल-1 कोविड अस्पताल वहीं बनाए जाएं, जहां स्वच्छता सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों
- प्रदेश में अब तक धारा 188 के तहत 1,12,466 एफआईआर दर्ज करते हुये चेकिंग अभियान के दौरान 46,43,82,592 रूपए का शमन शुल्क वसूल
- कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1002 लोगों के खिलाफ 749 एफआईआर दर्ज करते हुए 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया
- फेक न्यूज के तहत अब तक 1848 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई
- मास्क न पहनने वालों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए कल 753 लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए 1000 लोगों पर की गयी कार्यवाही
- मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा तैयार किये गये 06 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं 07 बस स्टेशनों का शिलान्यास किया गया
- मुख्यमंत्री जी ने अवध डिपों की 25 बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
- मुख्यमंत्री जी ने परिवहन निगम द्वारा कोविड-19 के आपदाकाल में 37 लाख कामगारों/श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के कार्य की सराहना की एवं बधाई दी
- चिकित्सा शिक्षा विभाग की कोरोना की जांच से सम्बन्धित नई लैब अगस्त माह में प्रारम्भ हो जायेगी
श्री अमित मोहन प्रसाद जी का कथन:
- प्रदेश में कोरोना के 15,720 मामले एक्टिव, अब तक 26,675 मरीज पूरी तरह से उपचारित
- कल एक दिन में लगभग 48046 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक सर्वाधिक है कोरोना टेस्टिंग हेतु अब तक 13,25,327 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये
- पूल टेस्ट के अन्तर्गत 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 319पूल 10-10 सैम्पल के लगाये गये, कुल 2762 पूल की जांच की गयी
- आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 2,66,785 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी
- प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 54579 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
- रजिस्ट्रार जनरल आफ इण्डिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में प्रदेश में मातृ मृत्यु दर में गिरावट
- प्रदेश में मातृ मृत्यु दर 216 प्रति लाख से घटकर 197 प्रति लाख हो गयी
- प्रदेश में पिछले तीन वर्ष सेें 19 जनपदों में निमोनिया से बचाव हेतु निमोकोकिल वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है
- 08 अगस्त से प्रदेश के शेष 56 जनपदों मे निमोकोकिल वैक्सीन देने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा
- प्रदेश के सभी 75 जनपद निमोकोकिल वैक्सीन से होंगे आच्छादित
- सभी जनपदों में निमोकोकिल वैक्सीन उपलब्ध हो जाने से प्रदेश में निमोनिया के कारण बच्चों की मृत्यु में कमी आयेगी
- बिना मास्क के मिलने पर हर बार 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601