Uttar Pradesh

शॉर्ट सर्किट से चारबाग स्टेशन पर 2 एटीएम जलकर राख:लाखों के नोट भी जले

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से परिसर में स्थित दो एटीएम जलकर राख हो गए।

लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से परिसर में स्थित दो एटीएम जलकर राख हो गए। हादसे से स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियों ने आग बुझाई हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

सुबह करीब 11:30 बजे शार्ट सर्किट से परिसर में लगे दो एटीएम जलने लगे। एटीएम में अचानक आग लगते देख स्टेशन पर हड़कंप मच गया। गार्ड से जानकारी प्राप्त करके मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मी पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सारे ब्रिगेड ने एक एटीएम को पूरी तरह से जलने से बचा लिया।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग इतनी भयानक थी कि इंडियन बैंक का पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया। पीएनबी का एटीएम भी पूरी तरह ही जल गया। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएनबी एटीएम में रखे पैसों को जलने से बचा लिया गया है। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों का यह कहना है कि यह जगह बैंक को किराए पर दी गई थी।

 

Related Articles

Back to top button