व्यापारी राजेश जसोरिया ने कहा कि देश में अब प्रचंड गर्मी पड़ रही है और यह जलवायु परिवर्तन के संकेत है
बरेली : देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान व्यापारियों का व उद्यमियों का होता है परंतु अक्सर काम की अधिकता का संपूर्ण स्ट्रेस व्यापारी अपने ऊपर लेता है जो उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हैं । उपरोक्त वक्तव्य बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कल अधिपति डॉक्टर केशव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा। उन्होंने बताया कि इन दिनों अनेकों केस हार्ट अटैक, खून के थक्के ,ब्रेन स्ट्रोक आदि के आ रहे हैं जिनका मूल कारण जीवन शैली में हुए बदलाव है। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में एसी चलाते समय ध्यान रखना चाहिए कि उसको उतना ही टेंपरेचर बनाए रखें जितना काम करने के लिए आवश्यक हो। अत्यधिक ठंडे वातावरण से यदि अचानक बाहर जाते हैं तो हीट स्ट्रोक व अन्य बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं । इसी प्रकार रात्रि में प्रतिष्ठान बंद करने से लगभग 15-20 मिनट पूर्व एसी बंद करके शरीर के टेंपरेचर को बाहर के टेंपरेचर के अनुकूल बनाना चाहिए ताकि मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर ना पड़े । प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारी काम में इतना मशगूल हो जाता है कि अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता और बीते दिनों में अनेकों व्यापारियों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसलिए काम के साथ-साथ सेहत का ख्याल रखें। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि देश में अब प्रचंड गर्मी पड़ रही है और यह जलवायु परिवर्तन के संकेत है ।इसके जिम्मेदार भी हम स्वयं हैं क्योंकि विकास की अंधी दौड़ में हमने बेतहाशा पेड़ों को काटा है ।अब भी यदि हमने वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया तो एक दो वर्षों में तापमान 55 डिग्री पार चला जाएगा जिससे जीवन दूभर हो जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चान्दना ने कहा कि व्यापार मंडल प्रतिवर्ष कुछ पेड़ लगवाता है और उनका रखरखाव भी करता है परंतु अब प्रतीत होता है कि यह प्रयास बड़े स्तर पर करना होगा ताकि कम से कम बरेली के वायुमंडल को स्वच्छ व ठंडा रख सके। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, राकेश अग्रवाल साबुन वाले ,ईशान सक्सेना इशू, आशुतोष गोयल, डी के उपाध्याय, शिरीष गुप्ता, आशीष मेहरोत्रा, पीयूष खंडेलवाल, अरविंद खंडेलवाल, विपिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601