बहराइच: सिकंदर मूवी देखने गए दो गुटों में मारपीट, 7 घायल, पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक सिनेमा हॉल में फिल्म ‘सिकंदर’ देखने गए दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। विवाद इंटरवल के दौरान फोटोशूट को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई और लात-घूंसों तक पहुंच गया।
थिएटर में मौजूद अन्य दर्शकों ने जब हंगामा बढ़ता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में ले लिया।
मारपीट में दोनों गुटों के कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि विवाद किन कारणों से इतना बढ़ गया।
फिलहाल, सिनेमा हॉल में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है, और पुलिस ने थिएटर में सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601