Uttar Pradesh

अयोध्या: देश भर में कार्यक्रम करेगा संघ, जानिए प्रस्तावित योजना,श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन मंदिर के जिस भव्य स्वरूप का नक्शा तैयार हुआ है वह पूरा होने में करीब डेढ़ से दो वर्ष का समय लगेगा. संघ सूत्रों के मुताबिक 2024 की विजयाशमी से 2025 की विजयदशमी तक संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो जाएगा. लेकिन भव्य राम मंदिर का निर्माण संघ के शताब्दी वर्ष में पूर्ण होगा. राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर भी संघ देश भर में भव्य आयोजन करेगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से संघ राम मंदिर के मुद्दे को लेकर किसी ना किसी रूप में जनता के बीच रहेगा.

शताब्दी वर्ष में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति सहित अन्य मुद्दे पूरे होने को जनता के बीच लेकर जाएगा. इनके अतिरिक्त भी सामाजिक समरसता, संघ की शाखाओं का विस्तार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को धार देगा. संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि 2025 की विजयदशमी तक अयोध्या में राम मंदिर का भव्य स्वरूप तैयार होगा. उसे भी संघ देशभर में भव्य कार्यक्रम के रूप में पेश करेगा.

Related Articles

Back to top button
Event Services