Politics

काउंटिंग शुरू होते ही बीजेपी मेयर प्रत्याशी पहुंचे काल-भैरव:अशोक तिवारी बोले- वाराणसी में योगी-मोदी के नाम और काम पर मिला है वोट

वाराणसी नगर निकाय चुनाव के मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान बीजेपी पार्टी से मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि जनता विकास के नाम पर समर्थन करेगी। सीएम आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिला है। 1995 से अब तक मेयर का प्रत्याशी बीजेपी का ही रहा है। मगर, वाराणसी के विकास कार्य की शुरआत 2014 से हुई। क्योंकि, इससे पहले केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी। 2014 से 2017 तक राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी। इस दौर का कोई भी ऐसा काम नहीं दिखा, जो काशी के लिए बड़ी पहल रही हो।

अशाेक तिवारी ने कहा कि 2017 के बाद सारा काम धरातल पर दिख रहा है। आज तक हजारों कराेड़ की योजनाएं लागू हुईं हैं। केंद्र और राज्य की योजनआों को धरातल पर लागू करने का प्रयास करेंगे। विकास के मानक पर पूरे देश में काशी एक मॉडल बन गई है। उम्मीद है जनता फिर से अपना विश्वास देगी। इससे पहले अशोक तिवारी ने आज बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services