Uttarakhand

अल्मा मातेर विद्यालय ने वैशाखी पर किया साइकिल रैली का आयोजन…

बरेली : बैसाखी त्योहार है जोश का।। गेहूं की कटाई संपन्न होने का और खालसा पंथ की स्थापना का।। इस जोशीले त्यौहार पर बच्चों में जोश भरने के लिए साइकिलइस जंक्शन ने बच्चों की साइकिल रैली साइकिलिंग विद रणवीर का आयोजन करवाया।। साइकिल रैली की अगवाही करी अल्मा मातेर स्कूल के डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा ने। शहीद चौक पर बच्चों में आइसक्रीम का मजा लिया। फोकस लैव पर बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट और फ्रूटी बांटी गई।। रैली का समापन हुआ मिस्टर सैंडविच पर यहां पर बच्चों को सर्टिफिकेट उनकी फोटो छपा मग और सैंडविच दिया गया। बच्चों ने रैली का इतना मजा लिया कि बच्चे बार-बार पूछ रहे थे अंकल जी रैली फिर कब होगी। फिट रहना है तो साइकल चलाना है, बच्चों को यही संदेश देने के लिए बैसाखी के पावन पर्व पर इस साइकिल रैली का आयोजन करा गया था।

Related Articles

Back to top button
Event Services