Entertainment

फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे आलिया और रणवीर:

आने वाली फिल्म “रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी” के मुख्य कलाकार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म का प्रमोशन करने बरेली पहुंचे

बरेली : 22 जुलाई, 2023: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। दोनों मुख्य कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली के झुमका चौराहे पहुंचे। बरेली जो झुमके के लिए मशहूर है, फिल्म के गाने ‘व्हाट झुमका’ के चलते वे झुमका चौराहे पर पहुंचे। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ’28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह धर्मा प्रोडक्शंस बैनर की फिल्म है जाहिर है इसमें रणवीर सिंह और आलिया का एक दिलकश अंदाज देखने को मिलेगा। जैसा कि हमें पता है कि धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म्स में अलग ही रोमांच होता है, जोकि इस फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते हैं यह एक रोमांटिक फिल्म होने के साथ ड्रामा, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर है। फैंस को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। और अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतज़ार है।

रणवीर का अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है। रणवीर ने काफी समय से ऐसा किरदार नहीं निभाया है और इस फिल्म में आलिया भट्ट का भी अनोखा प्रभाव देखने को मिल रहा है। मां बनने के बाद आलिया की यह पहली फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। फिल्म में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में अपने यादगार 25 साल पूरे कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button