SocialUttar Pradesh

अखिलेश 27 अप्रैल से करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं, तीसरे चरण में परिवार के ही तीन सदस्य आजमा रहे हैं किस्मत

लखनऊ। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को खत्म होने के बाद 27 अप्रैल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ताबड़ताेड़ चुनाव प्रचार में जुटेंगे। तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक आक्रामक तरीके से प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए हर दिन दो से तीन जनसभाएं अखिलेश करेंगे। तीसरे चरण में परिवार के ही तीन सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें सपा मुखिया की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से, फिरोजाबाद से चचेरे भाई अक्षय यादव व बदायूं के आदित्य यादव हैं। पार्टी अखिलेश की जनसभाओं के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रही है।

सपा मुखिया इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। ऐसे में वे अब और आक्रामक ढंग से चुनाव प्रचार में जुटेंगे। सपा के ज्यादातर प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र में अखिलेश यादव का कार्यक्रम चाहते हैं।

इसी को देखते हुए अखिलेश ने भी अपनी प्रचार अभियान समिति को तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक के चुनाव कार्यक्रम तय करने के निर्देश दे दिए हैं। तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं जैसी सीटों पर चुनाव प्रचार करते हुए अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

कई स्थानों पर भी राहुल व अखिलेश की संयुक्त जनसभाएं

बुंदेलखंड व पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर अखिलेश प्रचार कर साइकिल की रफ्तार को और बढ़ाएंगे। इसके साथ ही जातीय समीकरण को दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग जातियों के नेताओं को भी अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया गया है। सपा ने फ्रंटल संगठनों व युवा इकाइयों को भी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दे दी है।

Related Articles

Back to top button