Education

AIIMS जोधपुर में नौकरी पाने का कल अंतिम अवसर, ऐसे करें अप्लाई

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जोधपुर की तरफ से भारत सरकार की रेजीडेंसी योजना के तहत सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह शीघ्र से शीघ्र आधिकारिक पोर्टल aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 22 मई 2021 
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जून 2021 

शैक्षणिक योग्यता:-
इस भर्ती के लिए भिन्न-भिन्न विभागों के मुताबिक अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई हैं। इसमें एमडी या एमएस या डीएनवी या एमसीएच डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं। इस भर्ती के ले शैक्षणिक योग्यता का पूरा विवरण जानने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा:-
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 21 वर्ष से ज्यादा और 45 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि, इस भर्ती के तहत आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स जोधपुर के आधिकारिक पोर्टल aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं।
पोर्टल के होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
यहां सीनियर रेजीमेंट वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply Now पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा इस पर मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पश्चात् फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले लें।

चयन प्रक्रिया:-
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की डिटेल इन्फॉर्मेशन के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services