Uttar Pradesh

मुख्तार पर प्रशासन का शिकंजा, माफिया का रियल स्टेट कारोबार देखने वाले गणेश की अब तक 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेशदत्त मिश्रा की जिले में अब तक करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। मुख्तार असारी के रियल स्टेट का पूरा काम गणेशदत्त मिश्रा ही देखता था। पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी गणेशदत्त मिश्रा ने अवैध तरीके से कई संपत्तियां अर्जित की थी। जिसे गैगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने कुर्क कर दिया है।

गैंगस्टर एक्ट में हो चुकी है कार्रवाई

गणेश दत्त मिश्रा की रौजा श्रीराम कालोनी में पांच मंजिला बिल्डिंग को छह दिसंबर 2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत भारी संख्या पहुंची पुलिस फोर्स ने बुलडोजर व पोकलेन से ध्वस्त कर दिया था। 12 अक्टूबर 2022 रजदेपुर देहाती में तीन व कपूरपुर मौजा में एक संपत्ति को कुर्क किया था, जिसकी कीमत 14.20 करोड़ रुपये थी।

11 मई को लखनऊ से इनकम टैक्स की टीम पहुंची। टीम ने कपूरपुर में गणेशदत्त मिश्रा की दो संपत्ति को कुर्क किया था। इसी मामले में इनकम टैक्स की टीम ने गणेशदत्त मिश्रा को कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।

मांगा गया बेनामी संपत्ति का स्पष्टीकरण

इस बेनामी संपत्ति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा, उसका भी गणेशदत्त मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद विभाग ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। कोतवाली पुलिस मंगलवार की शाम उसे गिरफ्तार लखनऊ लेकर चली गई।

Related Articles

Back to top button
Event Services