Uttar Pradesh

Asad Ahmed के एनकाउंटर की खबर सुनते ही रोने लगा माफिया

अतीक अहमद ने जैसे ही अपने बेटे असद अहमद के एनकाउंटर की खबर सुनी वह जमीन पर गिर पड़ा। रोने लगा। यूपी एसटीएफ ने अतीक के तीसरे बेटे असद को झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया है। इस खबर ने पिता अतीक को हिलाकर रख दिया।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद अहमद को यूपी पुलिस ने झांसी के पास मार गिराया है। 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय में जीटी रोड पर अपनी कार से उतरने के दौरान उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। असद अहमद हत्यारों के गैंग को लीड कर रहा था। हत्यारों ने उमेश पाल के साथ दो सरकारी गनरों को भी गोलियों से भी छलनी कर दिया था। इसके बाद से लगातार असद अहमद और अन्य शूटरों की तलाश चल रही थी। उमेश पाल मर्डर केस में हत्यारों तक पहुंचने के लिए अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। गुरुवार को प्रयागराज कोर्ट में अतीक और अशरफ को यूपी पुलिस की ओर से रिमांड पर लेने के लिए पेश किया गया। इसी दौरान असद के एनकाउंटर की खबर आई। माफिया अतीक को इस घटना की जानकारी दी गई। जैसे ही अतीक ने बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनी, वह जमीन पर गिर पड़ा। खौफ का साम्राज्य खड़ा करने वाला अतीक फूट-फूटकर रोने लगा। कोर्टरूम में उसकी स्थिति को देखकर वकीलों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

उमेश पाल मर्डर केस में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने नौ लोगों पर केस दर्ज कराया था। इसमें माफिया डॉन अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों के अलावा शूटर गुड्‌डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर आदि शामिल हैं। उमेश पाल केस में दो अपराधी पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। असद समेत तमाम शूटरों पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।


दो डिप्टी एसपी ने किया एनकाउंटर


डिप्टी एसपी नरेंद्र के साथ एक अन्य डिप्टी एसपी के नेतृत्व में असद और गुलाम के एनकाउंटर का मामला सामने आया है। इस खबर के प्रयागराज में पहुंचते ही यूपी में अपराधियों का यही हाल होने की बात कही गई। वहीं, माफिया डॉन अतीक अहमद ने जैसे ही बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनी, वह कोर्ट रूम में गिर गया। दहाड़ मार कर रोने लगा। असद अहमद के झांसी के पास छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ की ओर से कार्रवाई की गई। असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने ललकारा तो उनकी तरफ से फायरिंग शुरू की गई। जवाबी कार्रवाई असद और गुलाम ढेर हो गया।





Related Articles

Back to top button
Event Services