Biz & ExpoJyotish

अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी लीगल फर्म को हायर किया, हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी लड़ाई संभव

इसके साथ ही अडाणी ग्रुप ने लिप्टन, रोसेन और काट्ज के वरिष्ठ वकीलों को भी हिंडनबर्ग के खिलाफ केस में अपने साथ जोड़ा है. 

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी रिसर्च और शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग से कानूनी लड़ाई की तैयारी कर ली है. अडाणी ने अमेरिका की एक लीगल फर्म को इसके लिए हायर किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने वाचटेल फर्म को हायर किया है. इसके साथ ही अडाणी ग्रुप ने लिप्टन, रोसेन और काट्ज के वरिष्ठ वकीलों को भी हिंडनबर्ग के खिलाफ केस में अपने साथ जोड़ा है. 

बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग फर्म की रिपोर्ट के चलते अडाणी ग्रुप की कंपनियों को खासा नुकसान हुआ है. रिसर्च फर्म ने अडाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉ़ड और स्टॉक मैन्युपुलेशन करने समेत कुछ अन्य आरोप भी लगाए थे. अडाणी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन कर दिया था. दोनों के बीच मीडिया के जरिए तकरार बढ़ी और दोनों ही अपने अपने दावों पर अडिग रहे. हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह को अमेरिकी कोर्ट में केस करने की चुनौती दी थी जिसे अब अडाणी ग्रुप ने लगता है कि स्वीकार कर लिया है. अडाणी ग्रुप की ओर से रिपोर्ट के तुरंत बाद ही यह कह दिया गया था कि वह इस बारे में कानूनी कार्रवाई के लिए विचार कर रही है. 
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बता दें कि वाचटेल फर्म काफी प्रसिद्ध है और इस प्रकार के विवादित मामलों में केस लड़ने में इसका काफी नाम है. 

Related Articles

Back to top button
Event Services