GovernmentUttar Pradesh

AAP के विधायक अमानातुल्ला खान ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कही यह बात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी नाम के दो मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानातुल्ला खान ने एक के बाद एक ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अमानातुल्ला खान ने कहा है कि बीजेपी हिंदुस्तान का माहौल बिगाड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि गैर-संवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किए गए इन लोगों को जल्द रिहा किया जाए.

बीजेपी कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल करना बंद करे- अमानातुल्ला 

अमानातुल्ला खान ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ग़ैर-संवैधानिक तरीक़े से साम-दाम, दंड-भेद की नीति अपना कर अपनी डूबती नैया पार लगाना चाहती है. बीजेपी सरकार कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल करना बंद करे और गैर-संवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किए गए लोगों को जल्द रिहा करे.’’

अमानातुल्ला खान ने आगे कहा, ‘’बीजेपी देश के अल्पसंख्यकों और दलितों पर जुल्म करने से नहीं चूक रही. यूपी एटीएस की तरफ से उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर साहब को गिरफ्तार कर बीजेपी सरकार ने हमारे संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया है. आर्टिकल 25 & 21 हमें अपने धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है.’’

हिंदू-मुसलमान को बांटने में जुट गई है बीजेपी- अमानातुल्ला खान

अमानातुल्ला खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’मौलाना उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर साहब की गिरफ्तारी असंवैधानिक है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को देखते हुए हिंदू-मुसलमान को बांटने में जुट गई है और संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रही है. बीजेपी के इस रवैये को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’

Related Articles

Back to top button
Event Services