उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में हाइडिल गेस्ट हाउस सिविल लाइंस में आयोजित की गई l
बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल के स्वर्णिम इतिहास को वर्णन करती रथ यात्रा जिसको स्थानीय निकाय चुनाव के कारण वाराणसी में रोक दिया गया था अब पुनः 21 सितंबर से बरेली से प्रारंभ होगी । यह रथयात्रा शेष बचे हुए लगभग 40 जिलों का भ्रमण करेगी और इसका समापन लखनऊ में होगा । बरेली में पूरे वर्ष 2023 में चलने वाले सारे स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों का समापन 23 व 24 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा जिसमें संपूर्ण प्रदेश से लगभग 4000 व्यापारी भाग लेंगे ।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री ,केंद्र सरकार के मंत्री व भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है और औपचारिक कार्यक्रम उनके सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच के उपरांत जारी किया जाएगा। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा । इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा साथ ही साथ भामाशाह सम्मान कार्यक्रम भी होगा। व्यापारियों की राष्ट्र निर्माण में और सक्रिय भूमिका कैसे हो, प्रधानमंत्री जी की 5 ट्रिलियन इकोनामी में व्यापारियों का क्या योगदान हो, औद्योगिकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत में व्यापारियों की क्या भूमिका हो इन सब बिंदुओं पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में मनमोहन सभरवाल ,दुर्गेश खटवानी, राजू अरोरा, ईशान सक्सेना, राजेश कटिहा, अंजनी गुप्ता, तरुण अग्रवाल, मोहसिन आलम, गोपेश अग्रवाल आदि उपस्थित थेl
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601