Entertainment

बरेली कॉलेज बरेली . कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के संग इश्क की बात I

युवा दिलों पर राज करने वाले डॉक्टर कुमार विश्वास आप की शाम को यादगार बनाने आ रहे हैं। बरेली कॉलेज मैदान में आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले इस कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास एक बार फिर इश्क की बात और हंसी के फुहारों के साथ रूबरू होंगे ।

हिंदुस्तान समाचार पत्र बरेली ने इस वर्ष अपने प्रकाशन के 10 वर्ष पूरे कर लिए पिछले वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान ने कुमार विश्वास के कवि सम्मेलन का आयोजन किया था। इस कवि सम्मेलन की सुनहरी यादें आज भी लोगों को पंक्ति बद्ध है इस सुनहरी याद को और चटक करने एक बार फिर कुमार विश्वास बरेली आ रहे हैं ।

Creative for kavi sammelan

हिंदुस्तान के कवि डॉक्टर कुमार विश्वास का लोगों को बेसब्री से उनका इंतजार है बरेली कॉलेज के हाकी मैदान पर कुमार विश्वास के साथ ही कविता प्रेमियों को रमेश मुस्कान, मुमताज नसीम, अभय सिंह और निर्देश बावरा जैसे चर्चित कवियों की शानदार रचनाएं सुनने को मिलेंगी कवि सम्मेलन में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा I

Related Articles

Back to top button