SocialState NewsUttar Pradesh

निजी कॉलेजों की मनमानी फीस के खिलाफ उठाई आवाज

गोंडा से लखनऊ तक पैदल कांवड़ यात्रा निकालते हुए राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ता आज राजधानी पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचकर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांग है कि उत्तर प्रदेश में निजी कॉलेजों द्वारा छात्रों से ली जा रही मनमानी फीस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

शिवम पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश भर में निजी शिक्षण संस्थान छात्रों का शोषण कर रहे हैं, और सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मानते हैं, और जब तक उनसे मुलाकात नहीं होगी, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे।”

हालांकि, मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ते छात्रों को पुलिस ने रोक लिया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया, जहां प्रदर्शन को नियंत्रित किया गया।

राष्ट्रीय छात्र पंचायत का यह कदम छात्रों के शिक्षा अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा संदेश दे रहा है, जो यह दर्शाता है कि युवा अब शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button