Uttar Pradesh

पर्यटन मंत्री ने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह आज ’’अगस्त क्रांति’’ दिवस ’काकोरी टेªन एक्शन डे’ विश्व आदिवासी दिवस तथा कम्युनिटी रेडियो जयघोष के एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन शहीदों को नमन करते हुए उनके सपने को साकार करने का दिन है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर सभी देशवासियों को एक नया भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी आज की पीढ़ी पर है। इसलिए सभी को एकजुट होकर देश निर्माण में जुट जाना चाहिए।
संस्कृति मंत्री आज संगीत नाटक अकादमी के सभागार में अमृत रथ यात्रा के शुभारम्भ तथा रेडियो जयघोष के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आजादी के अमृतकाल की समाप्ति पर एक नया भारत बनाने का सपना साकार हो और एक ऐसा भारत जो विश्व को राह दिखा सके।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि अगले 25 वर्षों में हर भारतीय को निष्ठा पूर्वक संकल्प लेना चाहिए कि हम सब सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करते हुए भारत को एक विकसित भारत बनायेंगे। भारत की क्षमता अलौकिक है। यह पूरी दुनिया को राह दिखा सकता है। कोरोना काल में भारत ने अपनी क्षमता दिखाकर स्वदेशी वैक्सीन बनाकर अपनों की जान बचाई तथा विश्व के लोगों की भी जान बचाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने इसी सफलता के आधार पर ’’जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’’ के नारे को आगे बढ़ाते हुए ’’जय अनुसंधान’’ को जोड़ दिया।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के विकसित देशों को आगे बढ़ाने में भारतीयों का ही योगदान है। आज के दौर मंे जो नई तकनीकी विकसित हुई है, उसके पीछे हर भारतीय की क्षमता एवं मेहनत है। उन्होंने कहा कि इसी क्षमता का उपयोग कर हम भारत को विकसित राष्ट्र बनायें, यही देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमे अपनी विरासत पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि गुलामी के सभी चिन्हों को समाप्त कर अपने विरासत को आगे बढ़ाया जाए।
श्री जयवीर सिंह ने इस मौके पर संगीत नाटक अकादमी परिसर से अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। यह अमृत रथ यात्रा आजादी की अलख जगाने तथा लोक संस्कृति परम्परा को आमजन मानस में संचित रखने के लिए शुरू की गयी है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के साथ ही भारत की प्राचीन विरासत को सहेजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हांेने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। 09 से 15 अगस्त तक शहरी एवं ग्रामीण आबादी को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए शहीदों को नमन किया जायेगा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को आजादी के अमृतकाल की पंचप्रण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश मेश्राम ने स्वतंत्रता संग्राम में काकोरी एक्शन डे के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के योगदान को भी सराहा। उन्होंने रेडियो जयघोष द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरूआत में संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक श्री अमित अग्निहोत्री ने रेडियो जयघोष की एक वर्ष की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के कलाकारों ने प्रेरक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा कथक केन्द्र के कलाकारों ने भी मनोहारी प्रस्तुती दी। लोक एवं जनजातीय संस्थान के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी ने आज संपादित हुए सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 इस अवसर पर भातखंडे विश्वविद्यालय की कुलपति सुश्री मांडवी सिंह, रजिस्टार सृष्टि धवन, रेनू रंग भारती, संस्कृति विभाग के अधीन सभी इकाइयों के प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय डेल्फिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश प्रसन्ना के अलावा सुधा बाजपेयी, बीएनए के निदेशक दिनेश खन्ना समेत बड़ी संख्या में कलाकार तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services