चारधाम यात्रा 2025: 30 अप्रैल से होगी शुरुआत, सरकार ने तैयारियों में झोंकी पूरी ताकत

उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से आरंभ होने जा रही है। इस दिन अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे । इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे ।
सरकार और प्रशासन यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं । गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है, और अब तक 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं । इस वर्ष, पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के लिए विशेष सलाह जारी की है, जिसमें पर्याप्त पानी पीने, संतुलित आहार लेने और हल्के गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सिफारिश की गई है । यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य जांच केंद्र और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।
सरकार ने यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग सुविधाएं, और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। यात्रा मार्ग को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर पुलिस निगरानी सुनिश्चित की गई है ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601