Uttar Pradesh

राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अधिकारी पूरी तत्परता एवं लगन से करे कार्यवाही

प्रदेश सरकार की मंशानुरूप परिवहन विभाग के अधिकारी अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभायें। विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बकाया में संचालित व्यवसायिक वाहनों, ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करें। साथ ही थानों में निरूद्ध वाहनों की समयान्तर्गत नीलामी कराई जाए।
परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन आयुक्त ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से लखनऊ परिक्षेत्र के समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिये। बैठक में मुख्यालय के अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)/राजस्व/सड़क सुरक्षा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने मण्डल के मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अपने जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में आरवीएसएफ एवं एटीएस के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के बारे में अन्य सभी विभागों को अवगत करायें।

Related Articles

Back to top button
Event Services