GovernmentUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश आवासीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण शिविर का समापन

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा 13. 12.2024 से दिनांक 22.12.2024 तक संचालित आवासीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण शिविर का समापन संस्थान के प्रेक्षागृह में किया गया।

समापन सत्र में उपस्थित प्रतिभागी छात्र-छात्रों, श्रोताओं व अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आवासीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आम जनमानस में संस्कृत भाषा के प्रति रूचि पैदा करना, संस्कृत भाषा को घर-घर की भाषा बनाना, व्यापक रूप से संस्कृत को आम बोल-चाल की भाषा के रूप में प्रचार-प्रसार करना तथा संस्कृत एवं संस्कृति के प्रति नवचेतना का संचार करना है।

संस्कृत संस्थान द्वारा सरल संस्कृत संभाषण योजना को ऑनलाईन माध्यम से मिस्डकॉल योजना तथा ऑफलाईन माध्यम में गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के नाम से संस्कृत प्रेमियों, संस्कृत के छात्रों हेतु संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा निःशुल्क सिविल सेवा कोचिंग, प्रदेश के विभिन्न जनपदों में योग व पौरोहित्य प्रशिक्षिण शिविरों का आयोजन तथा संस्कृत प्रेमियों, संस्कृत के छात्रों हेतु अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

उपर्युक्त के कम में आयोजित आवासीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 100 (महिला एवं पुरूष) प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उपर्युक्त में से सफल प्रतिभागी अपने-अपने जनपद में संभाषण कार्य को आगे बढ़ायेंगे। इसके साथ ही समापन सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने संस्कृत्त में एक लघु नाटक की प्रस्तुति भी की। सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। आवासीय संस्कृत भाषा प्रशिक्षण शिविर के समन्वय का कार्य श्री धीरज मैठाणी, श्री अनिल गौतम द्वारा तथा शिक्षण का कार्य श्री योगेश अवस्थी, राजन दुवे, सविता मौर्या एवं पूनम सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button