SportsUttar Pradesh

20वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग

अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (2 विकेट, नाबाद 37 रन) के आलराउंड खेल से 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग  में यार्कर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। एलडीए स्टेडियम अलीगंज पर यार्कर क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में मात्र 99 रन पर आल आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज सात्विक सिंह ने 23  और  अमन सिंह ने 33 रन की पारी खेली।

उसके बाद शिवम यादव (18) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा से संदीप यादव ने 6.4 ओवर में एक मेडन के साथ 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अभिषेक यादव को तीन व  विपिन चंद्रा को दो विकेट मिले।

जवाब में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 29.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज शिव धीमान ने 16 रन बनाए लेकिन टीम ने 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए। अंत में विपिन चंद्रा ने 56 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 37 रन और अमित चोपड़ा ने 27 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यार्कर क्लब से फैजानुल रहमान को दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button