Health

मुंह पर दिख रहे 6 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं लिवर हो गया खराब, नहीं दिया ध्यान तो हो जाएगा ठप

हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे (World Liver Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद लिवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना है। दिमाग के बाद लीवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे जटिल अंग है। लीवर पाचन, इम्यूनिटी, मेटाबोलिज्म और शरीर के भीतर पोषक तत्वों के भंडारण से संबंधित कई जरूरी काम करता है।

लिवर पित्त का उत्पादन करता है, जो एक फैट को तोड़ने में मदद करता है। यह खून से विषाक्त पदार्थों को निकालने, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने और पूरे शरीर में ब्लड फ्लो बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके बिना, ऊर्जा और पोषक तत्वों की कमी से शरीर के ऊतक जल्दी मर जाएंगे।

अगर लिवर की बेहतर तरीके से देखभाल न की जाए तो लिवर आसानी से खराब हो सकता है। इसमें एक समस्या फैटी लिवर भी है। इस स्थिति में लिवर में फैट की मात्रा अधिक हो जाती है। अधिकतर लोगों में फैटी लिवर के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इस स्थिति में लिवर खराब हो सकता है। हालांकि फैटी लिवर के कुछ लक्षण लक्षण चेहरे पर भी नजर आ सकते हैं और इन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है।

चेहरे पर सूजन

लिवर में किसी भी तरह की खराबी से प्रोटीन बनाने की क्षमता पर असर पड़ता है। इससे रक्त प्रवाह और तरल पदार्थ को हटाने में मुश्किल हो सकती है, जिससे चेहरे में थोड़ी सूजन हो सकती है।

गर्दन का काला होना और लकीरें पड़ना

फैटी लिवर डिजीज की वजह से इंसुलिन रेसिस्टेंट बढ़ सकता है, जिससे ज्यादा मात्रा में इंसुलिन बन सकता है। इसकी वजह से एसेंथोसिस नाइग्रिकन्स नामक विकार हो सकता है। इस स्थिति में त्वचा की परतों, जैसे कि गर्दन पर लकीरें पड़ सकती हैं और यह हिस्सा काला हो सकता है।

रोजेशिया (Rosacea)

JAAD पर प्रकाशित एक अध्ययन (Ref) के अनुसार, रोजेशिया एक त्वचा की एक ऐसी स्थिति है जिसमें त्वचा लाल हो सकती है और सफेद धब्बे बन सकते हैं। हालांकि रोजेशिया वाले सभी लोगों को फैटी लिवर की बीमारी नहीं होती है लेकिन यह इसका संकेत हो सकता है।

मुंह के आसपास दाने होना

फैटी लिवर डिजीज की वजह से कुछ पोषक तत्वों जैसे जिकं का अवशोषण प्रभावित हो सकता है। जिंक की कमी की एक सामान्य जटिलता डर्मेटाइटिस है, जो मुंह के चारों ओर दाने पैदा कर सकती है।

खुजली

फैटी लिवर डिजीज में शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ सकती है और इससे मरीज के चेहरे सहित त्वचा में खुजली हो सकती है। खुजलाने से आमतौर पर राहत नहीं मिलती और इससे जलन और बढ़ सकती है।

पीलिया

लिवर डिजीज की वजह से पीलिया रोग हो सकता है, इससे आपकी त्वचा का रंग पीला और आंखों का सफेद हो सकता है। पीलिया के लक्षण आमतौर पर शरीर के बाकी हिस्सों में फैलने से पहले आंखों और चेहरे में दिखाई देते हैं। जब लिवर सही से काम नहीं करता है, तो लाल रक्त कोशिकाएं टूट सकती हैं जिससे बिलीरुबिन नामक तत्व की मात्रा बढ़ने लगती है और पीलिया हो जाता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

फैटी लिवर डिजीज के लक्षण

Related Articles

Back to top button
Event Services